प्रकृति द्वारा इंसानों को बेशकीमती तोहफा है अमरूद, जानिए इससे जुड़े मज़ेदार फैक्ट्स

कुदरत ने हम इंसानों को कई तोहफे दिए हैं। ऐसा ही एक तोहफा है अमरूद। अमरूद एक सुपरफूड है जिसे हर किसी को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। नियमित रूप से जो लोग अमरूद खाते हैं वो मोटापा, मुधमेह और डायरिया जैसी गंभीर बीमारियों से औरों के मुकाबले थोड़ा अधिक सुरक्षित रहते हैं। तो चलिए साथियों, कई प्रकार के विटामिन्स से लबरेज अमरूद के बारे में आज कुछ मज़ेदार फैक्ट्स जान लेते हैं।






Third party image reference

संतरे से तुलना करें तो अमरूद में चार गुना अधिक विटामिन सी होता है। वहीं अनानास से 4 गुना ज़्यााद फाइबर अमरूद के अंदर होता है।






Third party image reference

बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि अमरूद की पत्तियों को पानी में उबालने पर ये बढ़िया एंटी सेप्टिक बन जाता है। इससे घावों को सुरक्षित तरीके से साफ करने में मदद मिलती है।






Third party image reference

दुनिया का सबसे बड़ा अमरूद का बगीचा ब्राजील में मौजूद है। ब्राजील के डोम एलिसेओ शहर में मौजूद अमरूद का बाग विश्व का सबसे विशाल अमरूद का बाग है।






Third party image reference

फिलीपींस में सिनांग नाम का एक सूप लोग बेहद पसंद करते हैं। इस सूप में अमरूद का इस्तेमाल किया जाता है। यहां के निवासी कहते हैं कि अमरूद मिलाने से इस सूप का स्वाद कई गुना अधिक बढ़ जाता है।






Third party image reference

अमरूद की एक खास बात ये है कि ये इसे पकाने में दूसरे फलों की तुलना में कैमिकल्स का उपयोग सबसे कम होता है। अधिकतर अमरूद पेड़ पर ही पक जाते हैं।






Third party image reference

भारत में बड़ी तादाद में गुलाबी अमरूदों की पैदावर होती है। हर साल भारत 27 हज़ार टन से भी अधिक गुलाबी अमरूदों का प्रॉडक्शन करता है।