हरे-भरे पेड़ों की डाल से लेकर पैकिंग तक, ऐसे बाज़ार में पहुंचता है बादाम, ज़रूर देखिए

नमस्कार साथियों, आप सभी का बहुत-बहुत स्वगात है हमारी आज की इस बेहद ही खास पेशकश में। दोस्तों बादाम एक ऐसा ड्राइफ्रूट है जिसे नापसंद करने वाले दुनिया में बेहद कम लोग होंगे। बादाम शरीर को प्रोटीन तो देता ही है, साथ ही स्वाद में भी बढ़िया लगता है। आज हम आपको तस्वीरों के ज़रिए दिखा रहे हैं कि कैसे बादाम पेड़ पर उगने के बाद आखिरकार हमारे सामने आता है।






Third party image reference

01- शुरूआत में बादाम के पेड़ पर ऐसी हरी-हरी फलियां आती हैं। बादाम के पेड़ोँ के बाग में जाने के बाद बेहद खूबसूरत नज़ारा दिखाई देता है।






Third party image reference

02- कुछ दिनोँ के बाद हरी फलियां छिटकने लगती हैं और उनके भीतर से बादाम का सख्त खोल दिखने लगता है।






Third party image reference

03- कुछ दिनों के बाद सख्त खोल भी टूटने लगते हैं और नज़र आने लगती है वो परत, जिसके नीचे होता है कुदरत का हम इंसानों को दिया गया एक बेहद शानदार तोहफा।






Third party image reference

04- फिर किसान इनको पेड़ों से तोड़ने के बाद बाज़ार में पैक करके बेच देते हैं और बादाम आपके और हमारे खाने के लिए उपलब्ध हो जाता है।